सिद्धार्थनगर/खेसरहा। बेलौहा कस्बे स्थित पोस्ट ऑफिस में आज आधारकार्ड न बनने लोगो के सब्र टूट गया जिसका नतीजा यह हुआ की लोगो ने पोस्ट ऑफिस के सामने बाँसी खलीलाबाद मुख्य मार्ग को ही जाम कर दिया। मौके पर खेसरहा थानाध्यक्ष राम आशीष यादव उपनिरिक्षक ददन राय समेत भारी पुलिस बल के साथ पहुचे और लोगो के गुस्से को शांत कराया। इंस्पेक्टर के सूझ बूझ से सड़क को तुरंत जाम से मुक्त कराया गया।
इस प्रकरण पर पोस्ट मास्टर खेसरहा करुणेश मिश्रा का कहना है आधार मशीन में तकनीकी खराबी है। शनिवार को आधार मशीन अपडेट की जा रही थी बिजली बार बार आ जा रही थी जिससे यूपीएस जल गया और आधार मशीन अपडेट नही हो पाई तथा अनरजिस्टर हो गई जिसके कारण आज आधार नही बन रहा है।
ज्ञात हो की पोस्ट ऑफिस में स्टाफ कम होने के कारण डाकिया अखिलेश मिश्र ही आधार कार्ड बनाते है और साथ में डाक बाटने का भी काम करते हैं जिससे आधारकार्ड मात्र 2 बजे तक ही बनता है। विभाग द्वारा यदि एक व्यक्ति को पूरे समय आधार कार्ड बनाने के लिए लगा दिया जाए तो शायद इस प्रकार की समस्या नही होगी तथा ज्यादा से ज्यादा लोगो का आधारकार्ड बन सकेगा।
बेलौहा स्थित पोस्ट ऑफिस में प्रायः नेटवर्क खराब ही रहता है जिससे बैंकिंग संबंधी और ऑनलाइन कार्य ठप हो जाते हैं और अगले दिन पोस्ट ऑफिस में भीड़ बढ़ जाती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






