मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के उमरेठ थाना इलाके में एक आदिवासी विधवा महिला के साथ गैंगरेप होने का मामला सामने आया है. आरोप है कि तीन आरोपियों ने महिला को जंगल में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया. आरोपियों ने महिला को डराया धमकाया और फिर उसका मोबाइल से वीडियो बनाया. बाद में आरोपियों ने महिला से दुष्कर्म का वीडियो वायरल कर दिया. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित आदिवासी विधवा महिला की उम्र 38 साल बताई जा रही है. उसने उमरेठ थाना पहुंचकर सामूहिक दुष्कर्म और वीडियो बनाकर वायरल करने की रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में लिखा कि पड़ोस में रहने वाले श्याम शर्मा (35 साल), मुकेश (28 साल) और गोलू मवासी ने 6 जुलाई की शाम को करीब 6 बजे खेत से आते समय उसे बहला-फुसलाकर अपनी मोटर साइकिल पर बैठा लिया और घने जंगल में ले गए. जहां तीनों ने उसके साथ बलात्कार किया और मोबाइल से वीडियो भी बनाया.
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
आरोपियों ने पीड़ित महिला को किसी को यह बात न बताने के लिए डराया धमकाया. बाद में तीनों आरोपी पीड़ित महिला को वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगे. महिला के न मानने पर पिछले दिनों आरोपियों ने महिला के साथ दुष्कर्म का वीडियो वायरल कर दिया, जिसके बाद पीड़ित महिला ने 25 जुलाई को पुलिस थाना उमरेठ पहुंच कर आपबीती बताते हुए शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने 26 जुलाई को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उमरेठ थाना टीआई राजेश पटेल ने बताया कि 25 जुलाई को पीड़ित महिला ने रिपोर्ट लिखवाई थी कि श्याम शर्मा, मुकेश और गोलू मवासी ने उसके साथ गलत काम किया है. इसके बाद श्याम शर्मा, मुकेश और गोलू मवासी को गिरफ्तार कर लिया गया. टीआई ने बताया कि महिला ने वीडियो के बारे में भी बताया था. पुलिस वीडियो को लेकर जांच कर रही है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






