खेसरहा। समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा खेसरहा थाना परिसर में वृक्षारोपण किया गया। थानाध्यक्ष राम आशीष यादव सहित थाने के समस्त कर्मचारियों द्वारा परिसर में पौधे लगाये गये। थानाध्यक्ष का कहना की परिसर हो हरा भरा रखना हमारी जिम्मेदारी है। सरकारी महकमे द्वारा पौधे लगाकर बृक्षारोपण कार्यक्रम को आम जन मानस तक पहुचाया जा रहा है। वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर उपनिरिक्षक ददन राय, आरक्षी सिद्धार्थसिंह, सहित पूरा पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






