सिद्धार्थनगर/शोहरतगढ़। आज सुबह निजाम नामक व्यक्ति की पिकअप गाडी शोहरतगढ़ थाने के शिव बाबा मंदिर से गायब हो गई थी। जिसकी तहरीर गाडी मालिक ने शोहरतगढ़ थाने में दी थी। शोहरतगढ़ पुलिस तत्काल सक्रियता दिखाते हुए गाडी की तलाश में जुट गई और महज कुछ ही घंटों में गाडी को बरामद कर लिया। पुलिस की सक्रियता को देख चोरो ने गाडी को शोहरतगढ़ तहसील के पास छोड़ दिया और फरार हो गए। गाडी को गाडी मालिक निजाम को पुलिस ने सौप दिया है।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
शोहरतगढ़ थाना प्रभारी हौसिला प्रसाद यादव व एस आई बिक्रमादित्य राय, कांस्टेबल आनंद चौरसिया राजू चौधरी व सिपाही बासुदेव के अथक प्रयास से गाडी को महज कुछ ही घंटों में बरामद कर लिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






