सिद्धार्थनगर/खेसरहा। अभी हाल ही में हमने 'पहली बारिश में ही सडकों पर जलजमाव'नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। जिसका नतीजा यह रहा की बेलौहा से सेमरा रास्ते पर जहा जहा पानी का जमाव होता है वहां वहां ईट बिछाकर रास्ते को सही किया जा रहा है। छपवा, कसेहरा, मरवाटिया बाजार आदि जगहों पर जहां गड्ढे हैं वहां ईट के द्वारा उन्हें भरा जा रहा है। इससे राहगीरों को आसानी होगी। विकास इण्टर कॉलेज के अधिकाँश बच्चे इस मार्ग से आते हैं। रोज कोई न कोई विद्यार्थी या तो इन रास्ते पर गिर कर कीचड़ में सन जाता है या फिर कोई गाडी उनके ऊपर छीटा मार कर निकल जाती है। ईंट बिछ जाने से इन बच्चों सहित राहगीरों को थोड़ी सुविधा जरूर हो जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






