लखीमपुर खीरी|में शनिवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक पूनम शंकरपुर पुलिस पिकेट पर पहुंचे। जहां उन्होनें कांवरियों के लिए आयोजित भण्डारें का पूरे विधिविधान के साथ शुभारम्भ किया और मौके पर मौजूद कांवरियों से उनकी सुविधाओं एवं कठिनाइयों के बारे में बात की इसके उपरांत डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह और एसपी पूनम ने पौराणिक शिव मंदिर लिलौटीनाथ मंदिर पहुंचे। जहां उन्होनें मंदिर सहित पूरे परिसर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
उन्होनें मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंदिर में आने वाले कावंरियों एवं शिव भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े तथा उन्हें समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाय। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाय क्योकि अधिक भीड़ होने पर अराजक तत्वों के सक्रिय होने की सम्भावना बनी रहती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






