लखीमपुर खीरी| के तहसील धौरहरा के अंर्तगत ईसानगर के ग्राम महरिया में शनिवार को जिला मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र कुमार सिंह ने जिले के दो उचित दर विक्रेताओं के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने जाने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिये। वही डीएम ने जिले के सभी उपजिलाधिकारियों एवं जिला पूर्ति अधिकारी को अनियमितता करने वाले उचित दर विक्रेताओं का चिन्हांकन एवं जांच कर दोषी पाये जाने पर सख्त कार्यवाही किये जाने के स्पष्ट निर्देश दिये। जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि तहसील धौरहरा के विकास खण्ड ईसानगर की ग्राम पंचायत महरिया के उचित दर विक्रेता पंकज कुमार पुत्र राम कुमार और ब्लाक धौरहरा की ग्राम पंचायत अमेठी के उचिर दर विक्रेता २ात्रोहन लाल पुत्र दमोदर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराये जाने की कार्यवाही की जा रही है। इन दोनो उचिर दर विक्रेताओं के यहां आधार एथेन्किेशन के आधार पर खाद्यान्न वितरण कम पाये जाने पर जांच की गई।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
जांच में वितरण में अनियमितता व स्टाक की कालाबाजारी का खुलासा हुआ। उन्होनें बताया कि पूर्व में भी इनकी ग्राम वासियों द्वारा लगतार शिकायतें की जा रही थी। इसी प्रकार निलम्बित की गई तहसील लखीमपुर के विकास खण्ड नकहा ग्राम पंचायत पिपरानदीपार के उचित दर विक्रेता अजय कुमार के विरूद्ध भी ग्रामवासियों द्वारा वितरण में अनियमितता की शिकायत पाये जाने के बाद निलम्बन की कार्यवाही की गई। वही तहसील एवं विकास खण्ड मितौली के ग्राम कस्ता के निवासी सगीर पुत्र हनीफ व सद्दाम पुत्र हनीफ के विरूद्ध अवैध रूप से कैरोसीन आयल की खरीद फरोख्त के दृष्टिगत उनके विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधियियम की धारा 3/7 के अन्र्तगत एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






