उत्तर प्रदेश /फतेहपुर खागा कस्बे के एकमात्र ऐतिहासिक तालाब जो आज घास फूस और कूड़े कचरे से पूरी तरह ढक चुका है,लोग उसमे कूड़ा कचरा डाल के और पूरे दे रहे है। कहा जाता है कि यह तालाब बहुत ही पुराना है इसके चारों तरफ बाजार लगती थी और लोग नहाते धोते थे। बुजुर्ग बताते है कि इस तालाब में बच्चे जब नहाते थे तो उनकी अठखेलियाँ देखने के लिए लोगो की भीड़ इकट्ठा हो जाती थी। जिस तालाब के नाम पर आज पूरा मुहल्ला बसा है उसी मुहल्ले के लोग कूड़ा कचरा डाल कर इसका अस्तित्व मिटाने में लगे है। जिला प्रशासन तालाबो को खोज कर उनका सुंदरीकरण करवा रही है तो क्या नगर का यह ऐतिहासिक तालाब अब तक नही दिख किसी को?न ही नगर की नगरपंचायत कुछ कर रही है और न जिला प्रशासन।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
अब देखना यह है कि इस तालाब का उद्धार कब होगा?क्या फिर से लोग इसमे नहा सकेंगे,। अधिकारियों की हीला हवाली के कारण लोग इसमे कूड़ा कचरा डाल के पुराई करके धीरे धीरे कब्जे में ले रहे है। यदि समय रहते प्रशासन नही चेता तो एक दिन ऐसा भी आएगा जब लोग कहेंगे कि इस जगह नगर का ऐतिहासिक पक्का तालाब था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






