लखीमपुर खीरी| आप लोग मेरी इच्छा पूरी करना, लड़ाई मत करना। पापा मम्मी ये मेरी आखिरी इच्छा है। मुझसे अब बर्दाश्त नहीं होता। सबको खुश करते-करते थक गई हूं। ये मजमून है उस लिफाफे का जो खुशबू के शारदा नदी में कूदने के बाद बैराज से मिला है। जाहिर है कि खुशबू जान देने के इरादे से ही आई थी। खुशबू शुक्रवार को बरेली अपने मायके जाने के लिए बच्चों के साथ घर से निकली थी। वह सीतापुर तक गई और वहां से उसको बरेली के लिए बस लेना था, लेकिन अचानक उसका दिमाग बदल गया। वह बस से फिर लखीमपुर आ गई और सीधे शारदानगर बैराज पर पहुंची। यहां दोनों बच्चों को पुल पर बैठाकर नदी में छलांग लगा दी। उसकी तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है। शहर के मोहल्ला श्यामनगर में रहने वाले रोशन बधावन की गोला में महिंद्रा ट्रैक्टर की एजेंसी है। रोशन ने बताया कि उनका शुक्रवार की सुबह बच्चों की दवाई लाने को लेकर पत्नी खुशबू से विवाद हो गया था। इसके बाद वह अपनी एजेंसी पर चले गए। पत्नी बच्चों के स्कूल गई और दोनों को घर ले आई। पति को बताया कि वह चली जाएगी। तो पति को लगा कि खुशबू बरेली अपने मायके जा रही है।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
उसने बरेली में फोन करके बता दिया कि खुशबू आ रही है और पांच छह घण्टे में पहुंच जाएगी। सीतापुर से लौट आई महिलाबताया जाता है कि बरेली जाने के लिए खुशबू सीतापुर तक गई। सीतापुर से उसे बरेली के लिए बस लेनी थी, लेकिन उसका दिमाग बदल गया और वह दोनों बच्चों को लेकर फिर लखीमपुर आ गई। यहां रोडवेज पर उतरने के बाद महिला अपने बच्चों को लेकर मेला मैदान पहुंची और यहां से बस लेकर शारदानगर आ गई। महिला ने दोनों बच्चों को कुछ नहीं बताया और उनको शारदा बैराज पर ही पुल पर बैठा दिया और खुद जाकर गेट नंबर 17 से नदी में छलांग लगा दी। महिला को कूदते हुए राहगीरों ने देख लिया। बच्चों ने भी ये देखकर शोर मचाया। आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। दो थानों के बीच उलझा मामलासूचना पाकर शारदानगर चौकी इंचार्ज महेश गंगवार मौके पर पहुंचे और बच्चों को चौकी ले आए। साथ ही महिला की तलाश शुरू करवा दी। घटना धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में हुई है। मामले की सूचना धौरहरा पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बच्चों से उनके पिता का मोबाइल नंबर पूछा और सूचना दी। सूचना पाकर शाम तक रोशन भी मौके पर पहुंच गए थे। धौरहरा पुलिस गोताखोरों की मदद से नदी में खुशबू की तलाश कर रही है। लेकिन नदी में पानी का बहाव अधिक होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। देर शाम तक खुशबू का कोई सुराग नहीं लगा था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






