लखीमपुर खीरी|जिले में एक घटना सामने आई है जिसमें एक ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक की पत्नी ने पति से विवाद के बाद नाराज होकर शारदा बैराज से शारदा नदी में छलांग लगा दी। देर शाम तक उसकी नदी में तलाश की गई। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। नदी में पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन भी ठीक से नहीं चल पा रहा है। शहर के मोहल्ला श्यामनगर में रहने वाले रोशन बधावन की गोला में महिंद्रा ट्रैक्टर की एजेंसी है। बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह उनका पत्नी खुशबू से विवाद हो गया। इससे पत्नी नाराज हो गई। रोशन अपनी एजेंसी पर चले गए। पत्नी बच्चों के स्कूल गई और उनको घर ले आई। दोपहर बाद पत्नी अपने दोनों बच्चे रौनक और निधी को लेकर बस से शारदानगर बैराज पर आ गई। बताया जाता है कि खुशबू ने अपने दोनों बच्चों को पुल पर बैठा दिया और शारदा बैराज के गेट नंबर 17 से नदी में छलांग लगा दी। महिला को कूदते हुए राहगीरों ने देख लिया।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर शारदा नगर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को दोनों बच्चे पुल पर बैठे हुए मिले। पुलिस ने राहगीरों की मदद से महिला की तलाश शुरू करवा दी, लेकिन पानी अधिक होने के कारण उसका कोई सुराग नहीं मिला। घटना धौरहरा क्षेत्र में हुई है। मामले की सूचना धौरहरा पुलिस को दी गई। धौरहरा पुलिस ने गोताखोरों को लगाकर नदी में महिला की तलाश शुरू करवा दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






