लखीमपुर खीरी| जिले के मितौली क्षेत्र के दतेली गांव से एक कांवर यात्रा शुक्रवार को मेंहदी घाट के लिए धूमधाम के साथ रवाना हुई। ब्लाक प्रमुख राजीव वर्मा ने जत्थे में शामिल 30 कांवड़ियों को ड्रेस देकर गाजे बाजे के साथ जंगली नाथ मंदिर से विदा किया। डीजे की धुन पर कांवड़िए झूम झूम कर हरहर महादेव, ऊं नम: शिवाय आदि जयकारे लगा रहे थे। इस दौरान पूरा माहौल भक्ति मय हो गया। जंगली नाथ बाबा समिति के कांवड़ियों का यह जत्था मेंहदी घाट पर पवित्र गंगा जल भरकर सोमवार को छोटी काशी गोला में जलाभिषेक करेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






