लखीमपुर खीरी|जिले में सावन मेले में नगर पालिका के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट विभाग ने अधिशासी अभियंता को सौंपी है। इसमें नगर पालिका पालिका समेत दो के खिलाफ 15 केबीए बिजली चोरी की बात कही गई है। इस खुलासे से हड़कंप मच गया है। विद्युत वितरण खंड द्वितीय के जेई दयानन्द ने अपनी टीम के साथ गुरुवार की रात शहर में बिजली चेकिंग अभियान चलाया। पौराणिक शिव मंदिर के निकट नीलकंठ मैदान में टीम को एक जनरेटर मिला।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
पड़ोस में एक केबिल डालकर बिजली सप्लाई करते देखा तो टीम ने केबिल को उतरवाकर जब्त कर लिया और नगर पालिका परिषद के साथ रूबी लाइट हाउस के स्वामी नागेन्द्र वर्मा के खिलाफ विद्युत उपभोक्ता चेकिंग रिपोर्ट अधिशासी अभियंता रविन्द्र श्रीवास्तव को सौंपी। जिसमें इन दोनों द्वारा 15 केबीए विद्युत चोरी की बात कही गई है। टीम का कहना है कि बिना मीटर के डायरेक्ट मेला में सप्लाई दी जा रही थी। इस सम्बंध में एसडीओ एन मनोस का कहना है कि टीम को बिजली चोरी मिली है। रिपोर्ट अधिशासी अभियंता को सौंपी गई है। उनके आदेश के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






