सिद्धार्थनगर/खेसरहा। विकास खंड खेसरहा स्थित विशुनपुर मुस्तहकम के गाँव की सड़क पूर्ण रूप से गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। यह सड़क विशुनपुर और सेखुई का मुख्य मार्ग है जो की पी डब्लू डी के अधीन है। गाँव के लोगो को रोज इस नरक भरे मार्ग से गुजरने को मजबूर हैं। सड़क एक जगह नही बल्कि गाव के शुरुवात से अंत तक टूटी हुई है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश चौबे ने अपने स्तर से मार्ग पर खंडा ईट और राबिस गिरवाया है, लेकिन सड़क इतना ज्यादा टूटी है कि यह बेअसर साबित हो रहा है।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
सड़क पर जलजमाव होने का मुख्य कारण यह भी है कि सड़क की ऊँचाई कम है जिससे गाँव का पूरा पानी सड़क पर ही आ जाता है। गाव के राजेंद्र यादव, संतोष चौबे, राकेश राय, रमाकांत शर्मा, सुखराम, तौलन आदि लोगो का कहना है कि यह सड़क गाव में प्रवेश करने का मुख्य मार्ग है और जब से यह सड़क बनी है तब से आज तक इसकी मरम्मत तक नही हुई है। गाँव के प्रधान प्रतिनिधि गणेश चौबे ने कहा कि हम गाँव को विकसित करने का का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हमारा सारा प्रयास इस सड़क पर आके फेल हो जाता है। प्रशाशन ने अगर इस सड़क के तरफ ध्यान नहीं दिया तो हम धरना करने को मजबूर होंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






