सिद्धार्थनगर। जिले के हर छोटे बड़े कस्बे और चौराहे के होटलों में आपको घर में उपयोग होने वाला गैस सिलेंडर आसानी से देखने को मिल जाएगा, जबकि घरेलू सिलेंडर का उपयोग होटलों में प्रतिबंधित है। बिना किसी खौफ के होटलों में इनका प्रयोग हो रहा है। जिम्मेदार खामोश हैं। होटलों के लिए सरकार ने कामर्सियल सिलेंडर उपयोग करने को कहा है। घरेलू सिलेंडर उपयोग करके होटल मालिक सरकार और आम जनता दोनों की जेब में डाका डालने का काम कर रहे हैं। ज्ञात हो की एक घरेलू सिलेंडर की कीमत 700 रूपये के आस पास है जिसकी सब्सिडी भी खाते में आ जाती है जबकि एक कामरसियल सिलेंडर की कीमत लगभग 1200 रूपये है और इसकी सब्सिडी भी नहीं आती। इस प्रकार घरेलू सिलेंडर का उपयोग कर होटल मालिक अपनी बचत कर सरकार को चूना लगा रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






