सिद्धार्थनगर/खेसरहा। आज दोपहर में सनराइज पब्लिक स्कूल से एक साइकिल चोरी हो गई। चोरी की पूरी वारदात विद्यायल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। विद्यायल के प्रबंधक अमित कुमार पांडेय ने इसकी सूचना तत्काल थानाध्यक्ष खेसरहा राम आशीष यादव को दी। पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और खोज में लग गई। इधर स्कूल के प्रबंधक भी तुरंत अपनी गाडी से साइकिल की खोज में निकल लिए। कड़जहर मोड़ पर एक गाडी धुलने वाली दूकान पर संदिग्ध साइकिल देख कर रुके और पूछताछ करने पर पता चला की एक लड़के के पास किराया नहीं था उसी ने 300 रुपये में ये साइकिल बेचीं है। यह साइकिल वही थी जो स्कूल से गायब हुई थी। इस प्रकार प्रबंधक की सूझ बूझ से साइकिल तो बरामद हो गई परंतु साइकिल चोर अभी भी पकड़ से बाहर है, उसकी फोटो ऊपर लगी है, अगर आपको यह कही दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






