थाना खेसरहा अंतर्गत देऊरी गाँव में खैरहवा टोला स्थित शिव जी के मंदिर में बीती रात चोरो ने चोरी कर ली। मंदिर में रखा करीब पचास हजार का सामान चोरो ने चुरा लिया। गुरुवार की सुबह जब ग्रामीण मंदिर में पूजा करने आये तो देखा की मंदिर का सारा सामान चोरी हो गया है। चोरो ने काफी होशियारी से ताला तोड़े बिना ही घटना को अंजाम दिया है। मुख्य द्वार की कुण्डी को थोड़ा खिसकाकर दरवाजा खोल लिया। ग्रामीण जय प्रकाश चौधरी ने बताया कि चोरो ने मंदिर में रखे बाल्टी पर चढ़ कर मंदिर का घण्टा उतार लिया।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
घण्टे सहित माइक मशीन, दानपेटी, कलशा, दो लैंप, फूल की थाली सहित लगभग 50000 का सामन चोरी कर लिया। ज्ञात हो की इस मंदिर का इसी माह 7 तारीख को उद्घाटन हुआ है। 11 जुलाई को भंडारे का कार्यक्रम किया गया है। ग्रामीणों द्वारा चंदा लगाकर इस मंदिर को बनवाया गया है। मंदिर काफी सुन्दर है। बेलौहा बाजार से मात्र 2 किमी की दूरी पर स्थित है। मौके पर ग्रामीण राजेंद्र पासवान, घनश्याम, कैलाश, इंदरजीत, राधेश्याम आदि उपस्थित थे। घटना की सूचना पाते ही इंस्पेक्टर रामाशीष यादव ने घटनास्थल का मुआयना किया तथा अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






