लखीमपुर खीरी| जिले में एक घटना ऐसी सामने आई है जिसमें रिपोर्टिंग चौकी क्षेत्र ओयल के गांव लोनपुरवा में कच्ची शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हो गया। दबंगों ने पुलिस वालों को लाठी-डंडे लेकर दौड़ा लिया। उनके साथ मारपिटाई और वर्दी तक फाड़ दी। पुलिस ने इसके बाद अतिरिक्त फोर्स मंगवाया और गांव में जमकर तोड़फोड़ की। साथ ही कच्ची शराब बनाने वालों पर टूट पड़ी। ओयल चौकी की पुलिस को लोनपुरवा गांव में अवैध शराब बनने की सूचना मिल रही थी।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
चौकी प्रभारी राजबली सिंह, कांस्टेबल राजमन, अश्विनी चौबे, दीपचंद्र, आशीष प्रजापति, अंकुर तिवारी आदि ने मंगलवार रात को लोनपुरवा में छापा मार दिया। पुलिस की टीम घरों की तलाशी ले रही थी कि कुछ दबंगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। कच्ची शराब का कारोबार करने वालों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इन लोगों ने पुलिस टीम को दूर तक खदेड़ दिया। उनकी पिटाई की। जिसमें पुलिस वालों की वर्दी फट गई। पुलिस मुख्य अभियुक्त प्रकाश पुत्र कल्लू को पकड़ने में कामयाब रही। पुलिस ने बताया कि गांव के ही एक कथित नेता ने इन लोगों को भागने में मदद की। पुलिस पर हमले के मामले में 9 लोगों को नामजद किया गया है। 10 घरों में तलाशी अभियान के दौरान लगभग 100 लीटर शराब बरामद हुई। नामजद किए गए लोगों में प्रकाश पुत्र कल्लू, विक्रम पुत्र कल्लू, फेकू, शोले पुत्र कल्लू आसाराम उर्फ कालिया पुत्र छोटेलाल, राधिका पत्नी प्रकाश, फूलमती पत्नी विक्रम, गुड़िया पत्नी फेकू, ममता पत्नी शोले पर मुकदमा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






