सिद्धार्थनगर/खेसरहा। विकास खंड के अरजी ग्राम सभा के देवगह गाव में निर्मला पत्नी वीरेंद्र कुमार को इंद्रा आवास जनवरी 2016 में प्राप्त हुआ था। घर बनकर तैयार हो गया, परंतु आज तक मजदूरी की क़िस्त नही प्राप्त हुई।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
निर्मला ने बताया कि 16 जनवरी 2016 को आवास की प्रथम क़िस्त 35000 खाते में आया। लगभग 18 माह बाद 30 जुलाई 2018 को 35000 की दूसरी क़िस्त आयी। निर्मला के अनुसार 14000 की मजदूरी की क़िस्त आनी थी लेकिन आज तक नहीं आई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






