लखीमपुर खीरी| ब्लॉक ग्राम रमुआपुर में प्रधान अपनी मनमानी पर उतर आये है. जहाँ एक ओर मोदी सरकार अपनी प्रधानमन्त्री आवास योजना और शौचालय योजना का प्रचार कर रहे है वहीँ दूसरी ओर ग्राम पंचायत के लोग सरकार की इन योजनाओं पर पानी फेरते नज़र आ रहे है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान के ग्राम रमुआपुर में प्रधान, सेक्रेटरी, और अफसर लोग सरकार की योजनाओं की आड़ में भ्रष्टाचार कर रहे है और योजनाओं का मखौल उड़ाते दिखे।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
रमुआपुर ग्राम की निवासी शेष राम का कहना है कि न तो उनके पास आने जाने का सुखा रास्ता है और न ही यहाँ शौचालय की व्यवस्था है, उनका कहना है कि आज तक शौच के लिए खेतों का इस्तेमाल करते है अगर कोई दुर्घटना घाट जाए तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा, सरकार या सरकार द्वारा बिठाये गए ये ठेकेदार। गांव के लोगों का कहना है कि यहाँ का ग्राम प्रधान योजनाओं के लिए दिए गए उन पैसों का इस्तेमाल गांव के विकास के बजाय अपनी विलासिता की वस्तुओं के लिए कर रहा है और ग्रामीण लोगों का शोषण कर रहा है.इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इन लोगों पर किसी बड़े आदमी का हाथ है जिससे प्रशासन के भी हाथ पैर बंधे हुए है. देश के प्रधानसेवक “मन की बात” पर बड़ी बड़ी सौगातें दे रहे है वही पंचायत में बैठे ये लोग उन सौगातों का मज़ाक बना रहे है. देखना अभी इस खबर का असर कब तक होता है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






