लखीमपुर खीरी। व्हाट्सएप के एक सोशल मीडिया ग्रुप पर दूसरे समुदाय के दो युवकों ने धर्म विशेष और भाजपा नेताओं आदि के खिलाफ अलग-अलग दो पोस्ट डाल दीं। इस पर उस ग्रुप में जुड़े तमाम लोग तथा भड़क गए। इसके बाद लोगों ने बैठक करके नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। उन्होंने कोतवाली जाकर दोनों के खिलाफ तहरीर दी। इस पर पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही थी।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
व्हाट्सएप के एक गु्रप पर निघासन कोतवाली के मदनापुर गांव के मुस्तफा नामक युवक ने सोमवार अपरान्ह एक धर्म विशेष पर व्यंग्य करती पोस्ट कहीं से साझा कर दी। इस पर उस ग्रुप में जुड़े तमाम लोगों ने आपत्ति करनी शुरू की। इसके बावजूद युवक ने न तो पोस्ट हटाई और न खेद जताया। इससे पहले इसी ग्रुप पर कस्बे के असलम नामक युवक ने 18 जुलाई को कई फिल्मी कलाकारों, भाजपा नेताओं और भारत देश पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए एक पोस्ट डाली थी। इन पोस्टों से आक्रोशित लोगों और विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार व प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता सहित मंगलवार को हनुमान गढ़ी मंदिर में एक बैठक की। इस बैठक में दोनों पोस्टों पर गहरा रोष जताया गया। इसके बाद वहां से नारे लगाते हुए जुलूस की शक्ल में सभी कोतवाली पहुंचे। वहां विहिप जिला उपाध्यक्ष राजकुमार ने मुस्तफा के खिलाफ और पवन गुप्ता ने असलम के खिलाफ उनकी पोस्टों को आपत्तिजनक, भावनाएं भड़काने व आहत करने व सामाजिक विद्वेष पैदा करने वाली बताते हुए तहरीर दी। कोतवाल दीपक शुक्ल ने बताया कि दो तहरीर मिली हैं। इन पर भादवि और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बाक्सऐसी ही हरकत ने लगवाया था कर्फ्यू-वर्ष 2017 में ऐसी ही हरकत ने लखीमपुर शहर में कर्फ्यू लगवा दिया था। उस दौरान भी सोशल मीडिया पर ऐसी ही धार्मिकि भावनाओं पर चोट करती पोस्ट डाली गई थी और पूरा शहर बवाल की आग में जल पड़ा था। हालात बेकाबू होते देख प्रशासन को 48 घंटे तक शहर में कर्फ्यू लगाना पड़ा था। उस वक्त भी शुरुआती नाराजगी और गुस्से को प्रशासन समझ नहीं पाया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






