लखीमपुर खीरी। जिले में चोरियों की घटना लगातार रोकने का नाम नहीं ले रही है ऐसी घटना सामने आयी हैमैगलगंज थाना क्षेत्र के बांदूखेड़ा गांव में मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने एक मकान में नकब लगाकर 50 हजार नगदी समेत लाखों रुपए के जेवरात आदि सामान चोरी कर लिया। इस घटना के बाद चोर दूसरे मकान में भी नकब लगाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन गृहस्वामी के जाग जाने व शोर मचाने पर चोर दूसरे स्थान पर चोरी करने में असफल रहे।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
ग्रामीणों ने रात में ही 100 डायल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात में ही मौका मुआयना कर चोरों की तलाश की लेकिन चोर भागने में सफल रहे। मैगलगंज थाना क्षेत्र के बांदूखेड़ा गांव निवासी हरिनाम पुत्र छोटेलाल मंगलवार रात अपने परिवार के साथ मकान में बने बरामदे में सो रहा था। तभी रात किसी समय अज्ञात चोर कमरे की पीछे की दीवार में नकब लगाकर कमरे में दाखिल हो गए। चोरों ने कमरे के अंदर रखे सामान को उलट पलट कर देखा जब उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ तो चोर कमरे में रखे बक्से को उठा ले गए। इस वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने पास स्थित छंगा मौर्य के मकान में भी नकब लगाने का प्रयास किया लेकिन आहट पाकर गृहस्वामी जाग गया और उसने शोर मचा दिया। ग्रामीणों द्वारा शोर मचाए जाने पर चोर यहां चोरी की वारदात करने में असफल रहे। चोर के होने की जानकारी पर जब हरिनाम ने कमरे को खोलकर देखा तब दीवार में नकब लगी देख उसे चोरी होने की जानकारी हुई। ग्रामीणों ने 100 डायल पुलिस को सूचना देते हुए चोरों की तलाश की लेकिन चोर भागने में सफल रहे। चोरों की तलाश करते समय ही गांव के पूरब तरफ स्थित के खेत के मकान से चोरी किया गया खाली पड़ा बक्सा बरामद हुआ। गृहस्वामी के मुताबिक चोर 50 हजार नगद, जेवर, कपड़े आदि सामान बक्से का ताला तोड़कर निकाल ले गए। हरिनाम ने मैगलगंज कोतवाली पुलिस को चोरी होने की तहरीर दी है। इस बावत प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह रघुवंशी ने बताया कि वह विधिक कार्य के लिए हाईकोर्ट लखनऊ आए हैं यदि घटना हुई है तो चोरों को तलाश कर घटना का शीघ्र खुलासा किया जाएगा। बॉक्स-बच्चियों की गुल्लक तक ले गए चोरबान्दूखेड़ा गांव में मंगलवार रात हुई चोरी की घटना के बाद भुक्तभोगी हरिनाम ने बताया कि उसकी दो पुत्रियां रश्मि व चूवी ही हैं। दोनों पुत्रियों ने अपनी अलग अलग गुल्लक बनाकर उनमें उन्हें मिलने वाले पैसे एकत्र किए थे। दोनों गुल्लकों में लगभग दस से बारह हजार रुपए होंगे। इन पुत्रियों की गुल्लकों को भी चोर चोरी कर ले गए जिससे दोनों पुत्रियां काफी मायूस हो गईं हैं। छोटेलाल ठेके पर धान रोपाई का काम करता है उसे ठेके के काम के चालीस हजार रुपए मिले थे जो उसने बक्से में रख दिये थे चोरों ने 40 हजार रुपए के अलावा बक्से में रखे पत्नी शांतिदेवी के गहने जिनमें पाँवजेवरी, कमर बिछुआ, झाला, झुलनियाँ, मंगलसूत्र, अंगूठी, दो चांदी सिक्का व साड़ियां, कपड़े, मोबाइल आदि भी चोर चुरा ले गए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






