सिद्धार्थनगर/बाँसी। कावरिया को लेकर बांसी पुलिस वा प्रशासन मुस्तैद है। जब कावरियों का जत्था निकला रहा था था तब बांसी उपजिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह बांसी क्षेत्राधिकारी नईम खान मंसूरी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह, एसआई अजय सिंह एसआई रविकान्त मणी मय फोर्स के साथ मौजूद रहे।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
सुरसा मंदिर बांसी से संस्कार मित्र मंडली के संरक्षक श्री हरिशंकर चौरसिया के नेतृत्व में महिला,पुरुष,बच्चे लगभग 1000-1200 कावरिया में शामिल थे। बम बम भोले का नारा लगाते गाते बजाते राप्ती नदी रानी लक्ष्मी घाट पर पहुंचकर जल भरकर वहाँ से माघ मेला शिव मंदिर पर जलाभिषेक के उपरांत सर्राफा मार्केट, लोहा मंडी,टेकधर बाबा, कोतवाली गेट,बौरहवा बाबा जलाभिषेक करते हुए पुनः सुरसा मन्दिर पहुँचे।
यात्रा के दौरान मुख्य रूप से सूरज अग्रहरि अध्यक्ष,गोपी गुप्ता उपाध्यक्ष संस्कार मित्र मंडली सहित अन्य सदस्य गण, श्रद्धालु उपस्थित रहे। यह काँवर यात्र सकुशल सम्पन्न हुआ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






