सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट भवन में जनसुनवाई की एक कियोस्क मशीन का उद्घाटन किया गया। जिसमें आम जनमानस/ शिकायतकर्ता आकर जनसुनवाई प्रणाली पर प्राप्त शिकायतों जैसे मा0 मुख्यमंत्री संदर्भ, शासन स्तर के संदर्भ, एंटी भू माफिया संदर्भ, जिलाधिकारी/ पुलिस अधीक्षक संदर्भ, तहसील दिवस संदर्भ, सीएससी/लोकवाणी संदर्भ, भारत सरकार (पीजी पोर्टल )आदि की स्थिति या निस्तारण की स्थिति को देख सकता है व प्रिंटआउट भी प्राप्त कर सकता हैं। आईजीआरएस प्रणाली पर प्राप्त हो रही शिकायतों की स्थिति क्या है, क्या निस्तारण हुआ है इसके लिए शिकायतकर्ता को जनपद मुख्यालय तहसील मुख्यालय ब्लॉक मुख्यालय जन सेवा केंद्र आज के चक्कर लगाने पड़ते थे, जिसको देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा यह व्यवस्था किया गया है, जिससे शिकायतकर्ता आसानी से निस्तारण की स्थिति या अन्य जानकारी प्राप्त कर सकें।
ई0डी0एम0 अमरेंद्र दुबे ने बताया कि इस मशीन के माध्यम से शिकायतकर्ता द्वारा अपना शिकायत संख्या व शिकायत में डाला गया मोबाइल नंबर अंकित कर शिकायत की स्थिति या निस्तारण की स्थिति प्राप्त की जा सकती है जिसका प्रिंटआउट भी लिया जा सकता है।
उद्घाटन के समय जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सीताराम गुप्ता, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नसीम अहमद, शिकायत लिपिक बद्री प्रसाद व अन्य की उपस्थिति रही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






