सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर के एसपी डॉ धर्मवीर सिंह की बेटी एकाग्रता ने इंटर की परीक्षा आईएससी बोर्ड से पास की। बीए एलएलबी सिम्बायसिस लॉ स्कूल नोएडा से वर्ष 2016 में पास की।
नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से एलएलएम करने के बाद पीसीएस जे की परीक्षा के लिए प्रयास किया। दूसरे प्रयास में 2018 की परीक्षा में प्रदेश में चौथा स्थान हासिल कर परिवार का मान बढ़ाया। पिता डॉ.धर्मवीर सिंह बतौर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर में तैनात हैं। एकाग्रता छुट्टियों के दिनों में सिद्धार्थनगर आती थी। उनका शहर के सिंहेश्वरी मंदिर, चिल्हिया क्षेत्र के पल्टा देवी मंदिर से विशेष लगाव रहा।
पीसीएस जे की परीक्षा में जिले के बांसी तहसील क्षेत्र के हाटा खास निवासी अधिवक्ता रामशंकर यादव की बेटी इंदू यादव ने 209वां स्थान हासिल कर जिले का मान बढ़ाया। हाटा खास गांव के मूल निवासी अधिवक्ता रामशंकर यादव वर्तमान में जिला मुख्यालय के रामनगर में रह कर कलेक्ट्रेट कचहरी के अधिवक्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं। बड़ी पुत्री इंदू की उपलब्धि पर पूरे परिवार के साथ क्षेत्र के लोगों में खुशी है। प्रथम प्रयास में ही बेटी की सफलता को लेकर हर कोई बेटी की प्रतिभा पर इतरा रहा है। शहर के रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंंदिर इंटर कॉलेज से 2011 में हाईस्कूल व 2013में इंटर की परीक्षा पास करने के बाद इंदू ने लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलबी ऑनर्स किया। इंदू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अधिवक्ता पिता को दिया है। जिनक प्रेरणा से पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल की। इंदू व उनके पिता ने बताया कि सफलता की सूचना पर फोन पर घर पर आकर लोग बधाई दे रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






