सिद्धार्थनगर/खुनियांव। सिद्धार्थ नगर विकास खंड खुनियांव के अंतर्गत प्रसिद्ध शिव मंदिर बाबा कटेश्वर नाथ धाम में सावन के पहले सोमवार को भोर 4:00 बजे से ही श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक विदित हो कि मंदिर का दार सुबह खुलने के बाद रात से ही लाइन में लेकर श्रद्धालुओं ने बेलपत्री, धतूरा, फूल, दूध आदि सामग्री से बाबा कटेश्वर नाथ का जलाभिषेक कर अपने मनो कामनाओं की प्राप्ति के लिए कामना किया श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाचते गाते बाबा के स्थान पर पहुंचे मंदिर पर सुबह से ही लोग का हुजूम उमड़ पड़ा इटवा विधायक डॉ सतीश द्विवेदी के द्वारा लोगों के जलपान और प्रसाद के लिए स्टाल भी लगाया गया था सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन इटवा मुस्तैद रही इस अवसर पर श्रद्धालु प्रिन्स मिश्रा, मिश्रा,अयस राम, अखिलेश त्रिपाठी, प्रदीप, मनोज मौर्या, जगन्नाथ मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






