विकास खंड खेसरहा के लगभग 70 प्रतिशत किसान ऐसे हैं जिन्हें अभी तक सरकार द्वारा चलाई का रही योजना किसान सम्मान निधि का लाभ नही मिला है। जिससे किसान परेशान है। प्रतिदिन तहसील का चक्कर लगा रहे है। लेखपालों के पास भी इसका कोई जबाब नही है। जिन किसानों का किसान सम्मान निधि फॉर्म नहीं भरा गया है वह किसान रोज लेखपाल और तहसील का चक्कर काट रहे हैं। कहने के लिए सरकार इस योजना के प्रति गंभीर है, फिर भी अभी तक ज्यादातर किसान इस योजना से वंचित हैं। क्षेत्र के किसान राधेरमण शुक्ल, तपानाथ शुक्ल, रामशब्द, अक्षय शुक्ल आदि किसानों में इस बात को लेकर आक्रोश है। इन किसानों का कहना है कि जिन किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है उनकी किसान सम्मान निधि की दो से तीन क़िस्त आ चुकी है, और हमें अभी तक कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ है। इस संबंध में एसडीएम बांसी प्रबुद्ध सिंह का कहना है कि योजना का लाभ सभी पात्र को मिलना है। इसके लिए संबंधित लेखपालों को सख्त हिदायत दे दी गई है, कि कोई भी पात्र व्यक्ति छूटने ना पाए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






