सिद्धार्थनगर/शोहरतगढ़। चिल्हिया थाना क्षेत्र के मुसहरी- पलटादेवी मार्ग पर कल रात आठ बजे लूटपाट की घटना हुई है। बताया जाता है कि ग्राम सभा पल्टा देवी टोला शिवनगर का निवासी विशाल गुप्ता,ग्राम सभा रमावापुर टोला मुसहरी चौराहे पर किराने की दुकान करता था। वह रोज दुकान को बन्द कर आता जाता था, रोज की तरह वह गत रात्रि में आठ बजे दुकान बन्द कर साइकिल से पल्टा देवी शिवनगर लौट रहा था, मगर वह जैसे ही मुसहरी और पल्टा देवी के बीच बबूल की झड़ियो के पास पहुँचा, तीन अज्ञात बदमाशों ने उसे दबोच लिया। एक बदमाश ने कट्टे के बल पर जेब से 14000 हजार,एक टार्च, मोबाइल सब छीन लिए। इसके बाद उसे कट्टे के बट से मार कर घायल किया और बाइक से फरार हो गये।
बाद में उसने किसी तरह पल्टा देवी पुलिस चौकी पर फोन कराया। , चौकी प्रभारी शभाशंकर यादव ने मौके पर पहुँच कर घटना स्थल का जायजा लिया। सुबह शनिवार को विशाल गुप्ता के भाई सुनील गुप्ता ने पल्टादेवी पुलिस चौकी पर तहरीर लिखकर कार्यवाई की माग की। , वही चौकी प्रभारी शभाशंकर यादव ने बताया कि अभी तक इस घटना में तहरीर नही मिली है, रात में सूचना पर जायजा लिया गया था। इसके पूर्व भी कई बार घटना क्षेत्र से लगायत इलाकों में समय समय पर लुटेरे इस प्रकार की घटना को अंजाम देते रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






