सिद्धार्थनगर/खेसरहा। खेसरहा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मूजडीह की स्थिति अत्यन्त दयनीय है। विद्यालय तक जाने के लिए दोनों ओर के रास्ते की पुलिया छतिग्रस्त है जो कभी भी टूट सकती है। स्कूल जाने वाले छात्र अक्सर इस जगह गिर ही जाते हैं। विद्यालय परिसर को सुरक्षित रखने के लिए आज भी चहारदीवारी नही है। चहारदीवारी न होने से स्कूल परिसर में अक्सर आवारा पशुओं का जमावड़ा लग जाता है,जिससे स्कूल में तमाम गन्दगी हो जाती है लेकिन आध्यपको कि सक्रियता के कारण परिषर साफ सुथरा रहता है। विद्यालय से महज 20 फ़ीट की दूरी बहुत बड़ा पोखरा है जिसमें हमेशा पानी भरा रहता है। ऐसी स्थिति में कभी भी बच्चों के साथ कभी भी कोई भी दुर्घटना घट सकती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






