सिद्धार्थनगर/खेसरहा। थाना खेसरहा के समस्त होम गार्डों का मेडिकल परिक्षण खेसरहा सामुदायिक केंद्र में कराया गया। डेंटल विभाग के डॉक्टर मोइनुदीन खान द्वारा दाँतों की जांच, डॉ ओम प्रकाश पांडेय द्वारा नेत्र परिक्षण किया गया।
लैब टेक्निशीयन अवधेश कुमार ने पैथालाजी सम्बंधित जाच किया। समस्त होम गॉर्ड का एक्स रे डॉ आर बी त्रिपाठी ने किया। ओ पी डी से सम्बंधित कार्य डॉ एस के भारती ने किया।
इस अवसर पर होम गॉर्ड कपिल देव, वीरेंद्र कुमार, शैल कुमार, कैलास नाथ आदि होम गॉर्ड उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






