सिद्धार्थनगर/ बाँसी। बांसी के पत्रकारों ने एक बैठक कर लगभग एक सप्ताह पूर्व पत्रकार उदयभान पाठक के पुत्र की नल में करंट उतरने के झटके से हुई मौत के मामले में निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। ग्राम कोटिया पांडे निवासी पत्रकार उदयभान पाठक का 21 वर्षीय पुत्र सर्वेश्वर पाठक बांसी के एक सेंटर पर कौशल विकास का प्रशिक्षण ले रहा था। गत 12 जुलाई को प्रशिक्षण समाप्त करने के उपरांत शाम 4:30 बजे वह बांसी रोडवेज चौराहे पर आया और स्पेशल लस्सी भंडार की दुकान में जलपान करने गया था। जलपान करने से पूर्व उसने हाथ मुंह धुलना चाहा, जैसे ही उसने नल को हाथ लगाया तेज झटके बिजली करंट में उसे झटका दिया और मौके पर ही सर्वेश्वर पाठक की मौत हो गई। आनन-फानन में उसे लेकर लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसी गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में अब तक कोई कार्यवाही ना होने पर पत्रकारों ने रोष जताया है। गुरुवार को बांसी के पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार बसंत कुमार शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक की जिसमें कहा गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद कोतवाली पुलिस को इस मामले में निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। यदि पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं करती है तथा मामले में लीपापोती का प्रयास करती है तो बांसी का पत्रकार समाज इस मामले को लेकर उच्चाधिकारियों तक जा सकता है। पत्रकारों ने यह भी कहा कि हमें इस मामले में निष्पक्ष जांच हर हाल में चाहिए। बैठक में राजेंद्र दुबे, रविन्द्र श्रीवास्तव,विकास शुक्ल, रितेश बाजपेई, मोहम्मद इरफान बाकर, सुभाष पांडे, शैलेंद्र पंडित, उदयभान पाठक, देवेंद्र धर, कृपाशंकर भट्ट, केपी सिंह, लाल चंद्र वर्मा, पतित पावन मणि त्रिपाठी, गुड्डू शुक्ला, अजीत मौर्य, जय गोविंद साहू समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






