उत्तर प्रदेश / सिद्धार्थनगर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार विकास शुक्ल की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर। बांसी तहसील में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बदहाल है। बिजली समस्याओं को लेकर लोगो में आक्रोश बढ़ रहा है। वर्तमान में उमस भरी गर्मी में लोग परेशान है। पूरे पूरे दिन बिजली गायब रहती हैं। बाँसी तहसील के खेसरहा फीडर,महरवाजोत फीडर, व पथरा फीडर पर बिजली सप्लाई पूरी तरह से धवस्त है।
खेसरहा फीडर से लाभान्वित लोगों का कहना है कि अगर बिजली की सप्लाई सुचारु रूप से नहीं हुई तो डीएम व एसडीएम को ज्ञापन दिया जाएगा। लोगो का कहना है कि जब मन कहा एक दो घंटे के लिए बिजली दे रहे है और रात में तो एकआध घंटे भी बिजली सप्लाई नहीं कर रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






