सिद्धार्थनगर/बाँसी। आधा दर्जन एंटी रोमियो शोहदों को
पकड़ कर बाँसी पुलिस ने पुलिस और कानून का मतलब समझाया। शोहदों को बड़े ही अनूनय विनय के बाद माफी नामा लिखवा कर छोड़ दिया गया।
बांसी रत्न सेन डिग्री कॉलेज के निकट सड़कों पर
दर्जन भर मनचलों शोहदों के वाहनों को पुलिस ने खड़ा करा लिया। दो पहिया गाड़ी से उतरवाकर सड़क के किनारे पटरियों पर शोहदों को घंटों खड़ा किया। इस दौरान कोतवाल बांसी शैलेश सिंह साथ पुलिस फोर्स के जवान रमेश यादव प्रभाकर राज सिंह जयसिंह चौरसिया श्यामसुंदर कैलाश मौजूद रहे। बांसी तहसील क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने कोतवाल शैलेश सिंह के इस उत्कृष्ट कार्यशैली की सराहना की है।
बाँसी पुलिस को काफी दिनों से स्कूल व कालेज को आने जाने वाली महिलाओं बालिकाओं के साथ छोडछाड़ व छींटाकशी करने की शिकायत मिल रही थी।
ऐसे शोहदों के साथ कड़ाई से बांसी कोतवाली पुलिस पेश आ रही है। बाँसी कोतवाल शैलेश कुमार सिंह के अपनाए गए कार्यशैली के चलते आसामाजिक तत्वों व शोहदों में हड़कंप मच गया है और अब तक दर्जनों पर हुई कार्यवाही भी हुई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






