दिल्ली के राजौरी इलाके में एक कार के अंदर लाश मिली है. दरअसल, रविवार सुबह जब पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी तभी 2 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया. पूछताछ के लिए हिरासत में लिए लड़कों ने बताया कि उन्होंने एक शख्स से बैग छीनने की कोशिश की. इस दौरान विरोध करने पर युवकों ने उस शख्स को चाकू मार दिया. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान 39 साल के भूपेंद्र के रूप में की गई है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि ये मामला हनी ट्रैप का हो सकता है क्योंकि इस गैंग में एक नाबालिग लड़की भी शामिल है. दरअसल दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो हनी ट्रैप में लोगों को फंसाकर उनसे लूट पाट करता था. इस गैंग ने रविवार सुबह इसी तरीके से भूपेंद्र नाम के शख्स को फंसाया और जब ये भूपेंद्र से लूट पाट कर रहे थे तो विरोध करने पर उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी. भूपेंद्र का शव गाड़ी में छोड़कर भाग निकले लेकिन कुछ दूर पर हुड़दंग करते हुए पुलिस ने इन्हें पकड़ा तो पुछताछ में सारी बात सामने आ गई. पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया है. इसमें एक लड़की भी शामिल है जो कि अपने आप को नाबालिग बता रही है. राजौरी गार्डन इलाके की इस घटना में पुलिस ने आगे की छानबीन शुरू कर दी है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






