लखीमपुर खीरी| जिले के अंतर्गत की छात्रा ने ढखेरवा पुल से शारदा नहर में छलांग लगाई थी। वह बुधवार को अपने दोस्त के साथ बाइक से वहां आई और फिर कुछ देर बाद नहर में कूद गई। तीसरे दिन छात्रा के घर वाले ढखेरवा चौराहा पहुंचे और पुल के निकट दुकानदारों को फोटो दिखाई तब उसकी पहचान हो सकी। पुलिस ने बताया कि नहर में छलांग लगाने वाली छात्रा का सुराग नहीं लगा है। उसकी तलाश की जा रही है। बुधवार को ढखेरवा स्थित पुल से शारदा नहर में एक छात्रा ने छलांग लगा दी थी। दुकानदार आलोक कुमार और सुशील कुमार ने बताया था कि घटना के समय एक लड़का भी साथ में था। छात्रा उसी की बाइक पर बैठकर वहां गई थी। वह स्कूल यूनीफॉर्म में थी। बाइक से उतरने के बाद दोनों कुछ देर तक पुल पर टहलते रहे। उसके बाद छात्रा ने अचानक छलांग लगा दी थी। इधर गांव गंगादीनपुरवा निवासी रमाशकंर मिश्रा की पुत्री मीनू मिश्रा भी बुधवार को स्कूल गई थी, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी। परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। घर वालों को शुक्रवार को जब यह जानकारी हुई कि एक छात्रा ने ढखेरवा पुल से शारदा नहर में छलांग लगाई है तो वह ढखेरवा पहुंचे। वहां पर परिवार के लोगों ने छात्रा का फोटो दिखाया तो दुकानदार आलोक और सुशील ने फोटो देखकर पुष्टि की और बताया कि इसी छात्रा ने नहर में छलांग लगाई थी। उसके बाद उन लोगों ने उसकी साइकिल तलाश की तो पता चला कि खरवाहिया निवासी परिवार वालों के जान पहचान वाले रामखिलावन के यहां बीनू साइकिल खड़ी करने के बाद चली गई थी। उसके बाद वह साइकिल लेने के लिए भी वापस नहीं आई। छात्रा के पिता रमाशंकर मिश्रा ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री मीनू मिश्रा सेमरा बाजार स्थित नेहरू शिक्षा निकेतन में कक्षा 11 में पढ़ती थी। बुधवार की सुबह करीब आठ बजे वह साइकिल से स्कूल जाने के लिए निकली थी। उसके बाद वह घर नहीं पहुंची। परिवार वाले उसी दिन से उसकी तलाश कर रहे थे। शुक्रवार को जानकारी होने के बाद वह लोग उनकी तलाश में ढखेरवा पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि नहर में छलांग लगाने वाली छात्रा की पहचान उसके घर वालों ने कर ली है। छात्रा की तलाश नहर में कराई जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






