लखीमपुर खीरी| जिले के में शहर के वाईडी कालेज में इस समय प्रवेश प्रक्रिया जोरों पर है। शुक्रवार को भी विभिन्न कक्षाओं में लाइनों में लगकर विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। वाईडी कालेज में शुक्रवार को कालेज गेट पर सख्ती का माहौल रहा। चीफ प्राक्टर सुभाषचंद्रा के नेतृत्व में कालेज के तमाम शिक्षक गेट पर ड्यूटी में लगे रहे। शहर के वाईडी कालेज में इस समय प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए शुक्रवार को काउंसिलिंग के लिए गोल्डन जुबली हाल में काउंसिलिंग के लिए आठ काउंटर स्थापित किए गए। बीए प्रथम वर्ष की जारी सूची के प्रवेश शुक्रवार तक हो गए हैं। .अब कालेज इसकी दूसरी सूची शनिवार को जारी करेगा। इसके अलावा बीएससी मैथ प्रथम वर्ष और बीकाम प्रथम वर्ष में लगभग सीटों के अनुरूप ही प्रवेश के आवेदन आए हैं। इसलिए बीएससी मैथ प्रथम वर्ष और बीकाम प्रथम वर्ष में सभी योग्य अभ्यर्थियों का प्रवेश हो जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को किसी सूची का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बीएससी की कट ऑफ जारीवाईडी कालेज के प्राचार्य डॉ.डीएन मालपानी ने बताया कि बीएससी बायो प्रथम वर्ष की सूची शुक्रवार को जारी कर दी गई। इसमें अनारक्षित पुरुष वर्ग में कटआफ 338 है। जबकि अनारक्षित छात्रा वर्ग में कटआफ सूची 323 है। उन्होंने बताया परास्नातक प्रथम वर्ष की सूची भी शनिवार को जारी कर दी जाएगी। शुक्रवार को कालेज में प्रवेश के लिए विद्यार्थी लाइनों में लगे रहे। इसके लिए वाईडी कालेज में शुक्रवार को आठ काउंटर बनाए गए। कालेज के गेट पर किसी प्रकार की अराजकता न हो इसलिए चीफ प्राक्टर डॉ. सुभाषचंद्रा के नेतृत्व में शिक्षक और महिला पुलिस के तमाम लोग गेट पर तैनात रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






