लखीमपुर खीरी| जिले में एक घटना सामने आई शारदा नहर में मिले व्यस्क बाघिन के शव मामले में वन विभाग अभी तक अंधेरे में है। पोस्टमार्टम होने के बाद भी बाघिन की मौत होने की वजह सामने नहीं आ सकी है। इसके चलते बिसरा को सुरक्षित कर जांच के लिए लैब भेजा गया है।
गोला रेंज में रजागंज और फरधान के बीच बिझौली गांव के पास नहर में बाघिन का शव मिला था। इस शव पर किसी भी तरह के चोट के निशान भी नहीं है साथ ही उसके सभी अंग भी सुरक्षित मिले। पोस्टमार्टम करने के लिए बरेली से आइवीआरआई की टीम डॉ. करीकलन के नेतृत्व में पहुंची थी। इसके लोकल स्तर पर भी दो डॉक्टरों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया था। इसमें मौत की वजह पता नही चल सकी है। इसके साथ फेफडों में पानी की कम ही मात्रा मिली है। ऐसे में बाघ के आस पास के इलाके में ही नहर में गिरने की आशंका जतायी जा रही है। इसके चलते ही वन विभाग की कई टीमों को इसकी जानकारी जुटाने को लगाया गया है। बाक्स कई बिन्दुओं पर हो रही जांच बाघिन के शव मिलने के बाद वन विभाग को इसकी मौत का कारण पता लगाने में मशक्कत करनी पड़ रही है। मौत का कारण, कहां पर हुई मौत और इसके पीछे वजह का पता लगाने को टीमें लगायी गयी है। अधिकारी की बात व्यस्क बाघिन के मिले शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद भी मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। इसके लिए सैंपल को जीव प्रयोगशाला भेजा गया है। वहां जांच होने के बाद इसकी पुष्टि हो सकेगी। बहरहाल मौत की वजह तलाशने को कई टीमे लगाकर जांच करायी जा रही है। समीर कुमार डीएफओ दक्षिण खीरी वन प्रभाग
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






