लखीमपुर खीरी |के ब्लॉक बांकेगंज की ग्राम पंचायत सिसनौर के ग्रामीणों ने प्रधानपति पर शौचालय और आवास निर्माण में भ्रष्टाचार कर धन उगाही करने का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के शिकायती पोर्टल पर की है। ग्राम पंचायत के राजू शर्मा, राजीव कुमार, विजेंद्र कुमार, अरविंद विनीत कुमार, राजेश संतराम,आदि ने आरोप लगाया है कि प्रधानपति शौचालय निर्माण में प्रति शौचालय दो से तीन हजार रुपए और प्रति आवास निर्माण में 20 से 6 हजार रुपए ले रहे हैं,रुपए न देने पर पात्रों को योजना से
वंचित कर अपात्रों को लाभ दिलाया गया है। ग्राम पंचायत अधिकारी और विकास खण्ड अधिकारी ने सुनवाई नहीं की अब एसपी को शिकायत पत्र भेजा है, शौचालय निर्माण में अनिमितताओं को लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी जोकि समाचार पत्रों में भी प्रकाशित हुई थी जिससे नाराज ग्राम प्रधान लता वर्मा के पति अनिल वर्मा मान सिंह द्वारा दिनांक 10 जुलाई 2019 को सुबह प्रार्थी के घर पर आकर भद्दी भद्दी गालियां दी। ग्राम प्रधान पति अनिल वर्मा ग्राम पंचायत में आवास और शौचालय निर्माण में लाभार्थियों से जाकर धन उगाही की गई है और प्रार्थी द्वारा शिकायत किए जाने की सूचना पर प्रधानपति द्वारा ग्रामीण लोगों को धमकियां भी दी जा रही हैं। जिन लोगों ने मेरे खिलाफ शिकायत की है मैं उनको जान से मार देंगे वह आपराधिक मामलों में फंसाने की धमकी प्रधान पति व पंचायत मित्र द्वारा दी जा रही है। धमकी देने वाले दोनों ही अत्यंत दबंग किस्म के लोग हैं जिस कारण हर व्यक्ति उन लोगों से डरते है जिन लोगों ने पैसे दिये है उनको डराया और धमकाया जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






