लखीमपुर खीरी|के छोटी काशी गोला गोकरननाथ में स्थानीय कोतवाली से चंद कदम दूर नगर के व्यस्तम मार्ग अलीगंज रोड स्थित ॐ रस्तोगी ज्वैलर्स के मालिक महेंद्र रस्तोगी अपनी दुकान का एक शटर बन्द कर रहे थे कि इसी बीच किसी उच्चके ने जेवरात व नकदी वाला बैग दुकान के अन्दर से उठाकर फरार हो गया और संपूर्ण वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बताया गया कि बैग में 10 -12 तोला सोना, 100 ग्राम चांदी और 16,000/-नकद कैश मौजूद था। दुकान मालिक ने घटना की सूचना पर व्यापार मंडल समेत गोला कोतवाली पुलिस ने मौके मुआवना कर अति शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। समाचार लिखे जाने तक गोला कोतवाली प्रभारी, गोला सीओ समेत व्यापार मण्डल के पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






