लखीमपुर खीरी| के मैलानी थाना क्षेत्र की सुआबोझ ग्राम सभा के अंतर्गत आने वाले गांव सुखचैना पुर निवासी आशीष कुमार अर्कवंशी पुत्र श्री कृष्ण अर्कवंशी उम्र 18 वर्ष अपने एक गांव के साथी के साथ मेहनत मजदूरी करने हेतु देहरादून उत्तराखण्ड लगभग एक माह पहले गया था। जहाँ एक कापर केबिल बनाने वाली ईडी नाम की कम्पनी में काम करता था परन्तु रविवार को छुट्टी होने के कारण वह अपने किराए के मकान में अपने कमरे पर ही था सुबह दस बजे आशीष नीचे से मोबाइल पर बात करने कमरे में गया तभी अचानक किसी बिजली के तार से अचानक करन्ट लग गया। जब नीचे खड़े साथी को जब पता चला तब उसने अपने अन्य साथियों के साथ आशीष को ले जाकर इलाज के लिए भर्ती कराया तथा घटना की सूचना तत्काल उसके परिजनों को दी आशीष करन्ट लगने से काफी झुलस गया था परन्तु इलाज के दौरान उसने दम तोड. दिया परिजन भी अस्पताल में पहुंच गए मृतक चार भाईयों मे तीसरे नंबर पर था तथा बडा ही सहनशील व सज्जन स्वभाव का था मृतक का शव उसके पैतृक गांव सुखचैनापुर लाया गया शव गांव में पहुचने पर काफी मात्रा मे ग्रामीण एकत्र हो गए गांव मे गमगीन माहौल बना हुआ है मृतक के पिता श्री कृष्ण के ऊपर तो मानो मुशीवतो का पहाड़ टूट पड़ा हो वही उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हालथा मृतक अभी अविवाहित था तथा मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था मृतक के अंतिम संस्कार के समय काफी लोग मौजूद थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






