लखीमपुर खीरी| बसपा नेता मनमोहन मौर्या के कृष्णा मैरिज लॉन में बुधवार को अचानक इनकम टैक्स की टीम ने छापा मार दिया। दोपहर में पहुंची टीम देर रात तक अभिलेखों की जांच करती रही। बताया जाता है कि टीम ने यहां तमाम अभिलेख जांचने के बाद सीज कर दिए हैं। देर रात तक टीम जांच में जुटी रही। मैरिज लान के आसपास पुलिस फोर्स भी तैनात है। बताया जाता है कि आनंद टाकीज रोड स्थित कृष्णा मैरिज लॉन में बुधवार की दोपहर में अचानक इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापामारी की। पहुंची टीम ने जाते ही अभिलेख अपने कब्जे में ले लिए और जांच शुरू कर दी। आठ घंटे से भी अधिक देर तक टीम यहां अभिलेखों आदि की जांच करती रही। क्या गड़बड़ी मिली, छापामारी में क्या मिला इस बारे में टीम ने कोई जानकारी नहीं दी। पता चला कि टीम ने तमाम अभिलेखों की जांच के बाद उनको सीज कर दिया है। देर रात तक टीम यहां छानबीन में जुटी रही। मैरिज लान और आसपास सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स भी तैनात रहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






