लखीमपुर खीरी| सहकारी बीज गोदाम में संचालित पुलिस चौकी अलीगंज द्वारा कुछ माह पूर्व पास ही स्थित आबादी की भूमि और खाद के गड्ढे की भूमि पर बाउंड्रीवाल निर्माण कर कब्जे का प्रयास किया गया था जिस पर उस जमीन पर पूर्व से कब्जाधारी उपयोग करते आ रहे अलीगंज निवासी फौजी अरविंद मिश्र और संदीप मिश्र द्वारा विरोध किया गया था मौके पर क्षेत्रीय विधायक अरविंद गिरी भी पहुंचे थे और निर्माण पर रोक लगा दी जिसके बाद आ रही दिक्कतों के मद्देनजर वहां के निवासी संदीप मिश्र द्वारा कई प्राथनापत्र उच्चस्तर पर दिए गए थे कोई ठोस कार्रवाई न होने पर उन्होंने न्यायालय की शरण ली थी जहां पर उक्त जमीन का प्रकरण विचाराधीन है फौजी अरविंद मिश्र और संदीप मिश्र द्वारा बताया गया कि आज अचानक उक्त विवादित भूमि पर पुलिस कार्रवाई मे सीज किए गए पचीसों इ रिक्शा गोला कोतवाली से उक्त भूमि पर भेज दिए गए जबकि मामला न्यायालय में है उन्होंने बताया कि इस बारे में पूछने पर गोला इंस्पेक्टर द्वारा कहा गया की अस्थाई तौर पर ई रिक्शा वहाभेजे गए है जल्द ही हटा लिए जाएंगे लेकिन पीड़ितों ने बताया कि कब्जे की नीयत से इरिक्शा वहां पर खड़े किए गए है अगर रिक्शे खड़े ही करने थे तो चौकी की खुद की भूमि जो राइस मिल के समीप है वहा क्यों नही खड़े किए गए जो कि बिल्कुल खाली पड़ी है पीड़ितों ने मंग की है उक्त ई रिक्शे तत्काल विवादित भूमि से हटाए जाए अन्यथा सीएम योगी और डीजीपी से मिलकर पूरा प्रकरण रखा जाएगा कि अपनी खुद की भूमि को छोड़कर मेरे सहन और उपयोग की भूमि पर नाजायज रूप से पुलिस द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है जो निम्दनीय है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






