लखीमपुर खीरी| जिले के अंतर्गत सिकंदराबाद फीडर का एक मामला सामने आया है घरो मे लगे विघुत मीटरो के बाबजूद भी बिना रीडिग के ही भेजा जाता है बिल। सिकंद्राबाद खीरी हि,सं। विघुत विभाग की घोर लापरवाही के चलते कस्बा निवासी ग्रामीण का बीस दिन का विघुत बिल बीस हजार रूपया आया है। परेशान ग्रामीण नेअधिकारियों से शिकायत कर बिल मे सुधार करने की मांग की है। ब्लाक कुंम्भी गोला क्षेत्र के कस्बा सिकंद्राबाद निवासी रजनीश कुमार मिश्रा ने बताया की बीती 1सितंम्बर 2017 को उनका बकाया बिल 2754था जिसको उन्होंने जमा कर विघुत विभाग द्बारा रसीद प्राप्त कर ली थी। जिसके बाद 27 सितंम्बर को विघुत विभाग द्बार बीस हजार रुपये का बकाया बिल आ गया। पीडित ने बताया जब से उसने विघुत कंनेक्शन करवाया तब से वह हर महीने बकाया बिल समय से जमा करता आया है तथा कनेंक्शन के साथ ही घर मे विघुत विभाग द्बारा मीटर लगवाया गया था बिल हर महीने आ रहा लेकिन घर मे लगे मीटर से रीडिंग लेने कोई नही आता बिल बिना रीडिंग के ही भेजा जा रहा है। मौके पर मौजूद उपभोक्ता के परिजनो ने बताया आचानक बीस हजार रुपये का विघुत बिल देख उनके पिता की तबियत खराब हो गयी थी उपचार के बाद अब वह ठीक है लेकिन विघुत विभाग की लापरवाही को घोर लापरवाही ही कहा जायेगा। कनेंक्शन के समय घर मे विघुत मीटर लगाया गया था जिसके बाद कोई विघुत कर्मी मीटर की रीडिंग लेने नही आया है आफिसो मे बैठकर बिल विभाग द्बारा भेज दिया जाता है। इस बात की शिकायत कई बार विघुत उपकेंन्द्र गोला के अधिकारियो से की जा चुकी है पर अभी तक किसी अधिकारी ने ध्यान नही दिया है विघुत विभाग की इस तरह की लापरवाही के चलते क्षेत्र के दर्जनो उपभोक्ता विघुत उपकेंन्द्र गोला के चक्कर काटने पर मजबूर है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






