लखीमपुर खीरी|के गोला तहसील क्षेत्र के सूदखोरों के चंगुल में फंसे किसानों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने तहसील पहुंचकर एसडीएम गोला को सूदखोरों की जांच कराने का ज्ञापन,भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक संगठन के गोला तहसील अध्यक्ष महेश चन्द्र वर्मा एडवोकेट व मीडिया प्रभारी विकास शुक्ला की अगवाई में पीड़ित किसानों ने तहसील पहुंचकर जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। पीड़ितों में नीरज अवस्थी पुत्री राम आसरे निवासी बुझौना, गुरमीत सिंह निवासी सरैया बिलियम, मुख्तियार व वसीम व इसहाक निवासी नयागांव ने सूदखोरों पर अवैध धन वसूली बिना गिरही गांठ लाइसेंस के करोड़ों रुपया 5% से 10% मासिक ब्याज दर पर पैसा उठाने का काम करने एवं कृषि योग्य जमीनों के बाजार मूल्य के 20% दाम देकर एग्रीमेंट कराने एवं धोखाधड़ी से बैनामा कराने के गंभीर आरोप लगाए हैं और सूदखोरों द्वारा वर्ष 2010 से 2018 तक रजिस्ट्री ऑफिस गोला में कराए गए एग्रीमेंट और बैनामो की जांच करवाकर टैक्स चोरी करने एवं धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही करने की मांग की है ज्ञापन देने वालों में भाकियू लोकतांत्रिक के तहसील अध्यक्ष महेश चंद्र वर्मा मीडिया प्रभारी विकास शुक्ला महेश गौतम श्रीचन्द्र तिवारी दयासागर सहित तमाम महिला कार्यकर्ता मौजूद रहे। ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






