सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल के अन्तर्गत द्वितीय संचारी रोग नियत्रंण एवं दस्तक अभियान (जे0ई0/ए0ई0एस0) बीमारी के रोकथाम एवं नियत्रंण के संबध में मुख्य अतिथि मा0 विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही की अध्यक्षता एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आर0के0मिश्र की उपस्थिति में अम्बेडकर सभागार में एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
शुभारम्भ मुख्य अतिथि मा0 विधायक विधायक कपिलवस्तु श्री श्यामधनी राही द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक सन्त कुमार द्वारा मा0 विधायक कपिलवस्तु को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यशाला आयोजन के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मुख्य अतिथि मा0 विधायक कपिलवस्तु श्री श्यामधनी राही को जानकारी देते हुए बताया कि दिमागी बुखार/नक्की बुखार एक जानलेवा बीमारी है। यह मच्छरों के काटने एवं दूषित जल पीने से फैलता है। यह बीमारी अधिकाश्सतः 15 वर्ष की आयु के बच्चों को प्रभावित करता है। इस बीमारी से बचने के लिए सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए।
मुख्य अतिथि मा0 विधायक कपिलवस्तु श्री श्यामधनी राही ने बताया कि उ0प्र0 सरकार के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदत्यिनाथ स्वास्थ्य के प्रति बहुत ही गम्भीर है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने हमारे जनपद में मेडिकल कालेज दिया जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। जे0ई0/ए0ई0एस0 से बचाव हेतु लोगो को अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करे तथा शत्-प्रतिशत टीकारण का लक्ष्य पूर्ण करे।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल सिंह, अधि0अभि0 जल निगम पवन कुमार यादव, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी तथा ग्राम प्रधानों आदि की उपस्थिति रही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






