लोकसभा चुनाव में सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में निराशा के बाद अब देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी संकट के दौर से गुजर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष के पद से राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद पार्टी में इस्तीफों का दौर चल पड़ा है, इसी बीच खबर आई है कि राहुल गांधी 10 जुलाई को अमेठी के दौरे पर जाएंगे. हार के बाद राहुल का ये पहला अमेठी दौरा है. जानकारी के मुताबिक राहुल वहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि राहुल अपनी हार की समीक्षा भी करेंगे. करीब 20 साल बाद राहुल गांधी को वापस से इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा है. राहुल गांधी लगातार तीन बार से इस सीट पर चुनाव जीत कर यहां के मौजूदा सांसद थे. राहुल गांधी अमेठी में गत 23 मई को बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी से 55120 मतों के अंतर से चुनाव हार गये थे. पीढ़ियों पुराने गढ़ में पार्टी अध्यक्ष के ही हार जाने के बाद से स्थानीय कांग्रेस इकाई में उथल-पुथल शुरू हो गयी थी. सबसे खराब प्रदर्शन कांग्रेस का उत्तर प्रदेश में रहा है, यहां पार्टी सिर्फ एक सीट पर अपनी साख बचाने में कामयाब हो पाई. वो सीट है रायबरेली जहां से सोनिया गांधी ने चुनाव लड़ा था. राहुल गांधी के कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है. लाख मान मनौव्वल के बाद राहुल अपने फैसले पर डटे रहे और अध्यक्ष पद छोड़ दिया. राहुल के इस्तीफे पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ''आपने जो किया, उसकी हिम्मत कम ही लोगों में होती है. आपके फैसले का गहरा सम्मान करती हूं. बता दें, राहुल गांधी ने बुधवार को चार पन्नों की चिट्ठी ट्विटर पर शेयर करके लोकसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से अपने इस्तीफा को सार्वजनिक किया था. रविवार को कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने लोकसभा चुनाव में अपने क्षेत्र में पार्टी के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया है. सिंधिया ने ट्वीट किया कि जनादेश और जवाबदेही को स्वीकारते हुए मैंने अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव पद से अपना इस्तीफा राहुल गांधी को सौंप दिया है. इस जिम्मेदारी के लिए मुझपर भरोसा जताने और पार्टी की सेवा का मौका देने के लिए मैं उनका आभारी रहूंगा. बता दें कि इससे पहले युवा कांग्रेस प्रमुख के पद से केशव चंद यादव ने इस्तीफा दे दिया था.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






