लखीमपुर खीरी| नीमगांव थाना क्षेत्र के अमेठी गांव में रविवार की सुबह तालाब के किनारे खेलने गए दो सगे मासूम भाइयों की डूबने से मौत हो गई। दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस व अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बताया जाता है कि तीन भाई खेल रहे थे इनमें दो गहरे पानी में पहुंच गए। दोनों को डूबते देख तीसरे भाई ने घर जाकर सूचना दी। इस बीच दोनों की डूबने से मौत हो गई। अमेठी गांव में रहने वाले शरीफ खां के बेटे उजेल (आठ), नाजिम (4) और फुजेल (5) रविवार की सुबह करीब दस बजे खेलते समय तालाब के पास पहुंच गए। बताया जाता है कि बरसात के बाद तालाब में पानी बढ़ गया है। नाजिम खेलते-खेलते पानी में पहुंच गया। नाजिम को डूबता देख उजेल ने बचाने की कोशिश की पर वह भी गहरे पानी में चला गया। इन दोनों को डूबता देख फुजेल घर की ओर दौड़ा और लोगों को सूचना दी। मौके पर तमाम लोग पहुंच गए। आनन-फानन में दोनों को निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। दोनों के शवों को बाहर निकालते ही परिवार में कोहराम मच गया। एक साथ दो मासूमों के शव देखकर सभी की आंखें भर आईं। बताते हैं कि एक दिन पहले ही शरीफ खां के पिता अब्दुल वली खां की बीमारी से मौत हो गई। परिवार पिता की मौत से परिवार में गम का माहौल था अब दो मासूमों की मौत ने पूरे परिवार को हिलाकर रख दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






