लखीमपुर खीरी| अज्ञात कारणों के चलते कोटेदार और प्रधान में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि नौबत मारपीट की आ गई। प्रधान का आरोप है कि कोटेदार ने उसका सिर फोड़ दिया। प्रधान ने पुलिस से शिकायत की है। हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रोशननगर का कोटा कई सालों से कस्बे की साधन सहकारी समिति में चल रहा था। समिति के कर्मचारी दिनेश कुमार के रिटायर होने के बाद यह कोटा ग्रन्ट नं 14 के ग्राम मोतीपुर के कोटेदार द्वारिका प्रसाद की दुकान से अटैच कर दिया गया। कोटेदार और प्रधान के बीच खेल चला। उसके बाद जब बात बिगड़ी तो ग्राम प्रधान रियाजत अली ने इसकी शिकायत एसडीएम सुनन्दू सुधाकरन और सप्लाई इंस्पेक्टर विनय पांडेय से की। सप्लाई इंस्पेक्टर ने गांव पहुंच कोटेदार को वितरण ठीक ढंग से करने की हिदायत दी थी।
ग्राम प्रधान का कहना है कि कोटेदार पिछले माह की वितरण सामग्री अपने गांव मोतीपुर उठा ले गया। रविवार को प्रधान रियाजत अली, अपने भाई सलामत अली, लाभार्थी गायत्री देवी मोतीपुर कोटे की दुकान पर गए। आरोप है कि बात बिगड़ते ही कोटेदार पुत्र शिव प्रकाश ने अपने साथियों के साथ प्रधान समेत तीनों पर हमला कर दिया। गुस्साए ग्राम प्रधान तमाम लोगों के साथ ममरी पहुंचे और गोला मोहम्मदी रोड पर जाम लगाने की कोशिश की जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया। प्रधान रियाजत अली की तहरीर पर शिव प्रकाश समेत तीस अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी, बलवा की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






