सिद्धार्थनगर/खेसरहा। दिन में करीब 4बजकर 50 मिनट पर पीआरवी 1517 थाना खेसरहा अपने रूट चार्ट के अनुसार जा रही थी कि ग्राम कोटियापान्डे के बीच एक पुलिया पर एक ठेला चढाने मे ठेले वाला घायल हो गया था जिस कारण पुल पर ठेला चढा नहीं पा रहा था। घायल व्यक्ति संतलाल पुत्र बेचू ग्राम टिकुर का रहने वाला है। पीआरवी 1517 के कर्मचारियों ने तुरंत ठेला को धक्का देकर पुल पर चढ़ाया। पुलिस वालों ने देखा कि संतलाल को बहुत ज्यादा चोट लगी है। इस पर तुरंत सब कमांडर का.यशपाल यादव ने पी.आर.वी मे रखे फर्स्टएडबॉक्स को निकाला और मलहम पट्टी की। इलाज के बाद पुलिस ने घायल ठेले वाले के घर सूचना दिया। ठेले वाले का लड़का धर्मेंद्र पुत्र संतलाल ग्राम टिकुर थाना खेसरहा मौके पर आया तो ठेला सुपुर्द किया गया। पीआरवी 1517 में घटना के समय सब कमांडर का.यशपाल यादव और चालक -विजय प्रकाश मिश्रा मौजूद थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






