सिद्धार्थनगर/खेसरहा। बाँसी एसडीएम प्रबुद्ध सिंह ने खेसरहा कस्बे में दूकान दूकान जाकर सघन जाँच की। एसडीएम के साथ खेसरहा थानाध्यक्ष राम आशीष यादव भी थे। फल विक्रेता, सब्जी विक्रेता, मेडिकल स्टोर, कपडे की दूकान, जूते चप्पल की दूकान, आदि जगहों पर छापेमारी की तथा पन्नी न उपयोग करने की सख्त हिदायद दी। किराना व्यपारी ज्ञानदास की दूकान से प्लास्टिक की पत्तल, गिलास, पन्नी भारी मात्रा में प्राप्त हुआ जिसे जप्त करते हुए 10000 रूपये जुर्माना वसूला गया।
जांच में एक अन्य किराना व्यापारी गुलाब चंद अग्रहरि उर्फ़ अफीम के पास प्लास्टिक गिलास पाया गया। जिसे जप्त कर लिया गया तथा 5000 रूपये का जुर्माना लगाया गया।
15 दिन पूर्व ही पुलिस प्रशाशन ने कस्बे से अतिक्रमण हटवाया था। क़स्बा अब पूरी तरह से साफ़ सुथरा है।
एसडीएम प्रबुद्ध सिंह ने कहा – प्रशाशन पूरी तरह से सख्त है। हमें पर्यावरण को साफ़ रखना है इसलिये पॉलीथिन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। जाच जारी रहेगी अगर दुकानदारों ने इसे बंद नहीं किया तो सख्त कार्यवाही की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






