लखीमपुर खीरी| जिले के अंतर्गत कोतवाली क्षेत्र सदर में क्रिकेट वर्ल्ड कप में बड़े स्तर पर सट्टा खिलवाने वाले व्यापारी दिनेश अग्रवाल उर्फ गांठी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। उसके खिलाफ जुआं और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने दिनेश गांठी के पास से 2.80 लाख की नगदी, नोट गिनने और पंच करने वाली मशीन, दस मोबाइल व एक रजिस्टर बरामद हुआ है, जिसमें सभी मैचों का हिसाब है।
एसपी पूनम ने बताया कि शहर के मोहल्ला भटनागर कॉलोनी में रहने वाला दिनेश अग्रवाल उर्फ गांठी वर्ल्ड कप के क्रिकेट मैचों में बड़े स्तर पर सट्टा खिलवा रहा था। वह शहर की मेला रोड स्थित वीथ्री माल का मालिक भी है। माल कुछ समय पहले बंद हो चुका है। उसी में दिनेश ने एक मोबाइल कंपनी का वर्कशॉप खोल रखा है। पुलिस का दावा है कि इसी में बैठकर दिनेश सट्टा खिलवाता था। एसपी ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को यहीं छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में दिनेश के पास से 2.80 लाख की नगदी, नोट गिनने व पंच करने वाली मशीन, दस मोबाइल और एक रजिस्टर बरामद हुआ है। इस रजिस्टर पर अब तक खिलवाए गए सट्टे का पूरा हिसाब है। पुलिस ने सभी चीजों को कब्जे में ले लिया है। दिनेश गांठी के खिलाफ जुआं और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
दिनेश की गिरफ्तारी से सटोरियों में दहशत
दिनेश गांठी की गिरफ्तारी से शहर के सटोरियों में दहशत फैल गई है। कई सटोरी अपना काम बंद करके शहर छोड़ कर भाग गए हैं। एसपी ने बताया कि दिनेश से पूछताछ में कई और नाम प्रकाश में आए हैं, जो शहर में सट्टा खिलवा रहे हैं। उनका नाम भी मुकदमे में बढ़ाया जाएगा और जल्द ही उनको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। एसपी पूनम ने बताया कि सट्टा के खिलाफ पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जो भी सूचना पुलिस को सट्टे के बारे में मिलेगी उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। एसपी ने बताया कि शहर में एक और बड़े सटोरी का नाम प्रकाश में आया है। उसके पीछे भी पुलिस टीम को लगा दिया गया है। जल्द ही वह भी पुलिस की गिरफ्त में होगा। फिलहाल दिनेश की गिरफ्तारी के बाद वह शहर छोड़कर भाग गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






